अगर आप भी चाहते हैं ज्यादा पेंशन पाना, तो ऐसे करें अप्लाई, सिर्फ बचा हैं 10 दिन समय

Share on:

अगर आप ही ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद खास खबर है।जी हां, केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को हायर पेंशन यानी ज्यादा पेंशन चुनने का मौका दिया जा रहा है। अगर आपने अभी तक इस ऑप्शन को सिलेक्ट नहीं किया है या इसके बारे में नहीं सुना है तो आपके पास अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा हुआ है। ईपीएफओ (EPFO) ने अंशधारकों को हायर पेंशन का विकल्प चुनने के लिए एंप्लॉयर के साथ संयुक्त विकल्प फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

How Much to Save for Retirement - Are You on Track? (Infographic)

26 जून हैं आखिरी तारीख

आपको बता दें, इसकी सीमा को इस बार दूसरी बार सरकार के द्वारा बढ़ाया गया हैं।पहले इसकी सीमा 3 मई 2023 थी और अब इसको बढ़ाकर 26 जून 2023 कर दिया गया है। यानी आज से गिना जाए तो आपके पास करीब 10 दिन का समय बचा हुआ है।

अभी भी हैं मन में कई तरह के सवाल

अभी हायर पेंशन की बात को लेकर कुछ तय नहीं है कि उचित पेंशन का विकल्प चुनने पर कैसे ज्यादा से ज्यादा योगदान का विकल्प काम करेगा और भुगतान करने का तरीका क्या होगा। कैंडिडेट अभी इस बात से भी अवगत नहीं है कि बहुत ज्यादा राशि मांगे जाने की स्थिति उन्हें हायर पेंशन योजना से बाहर होने का विकल्प मिलेगा या नहीं।

नोटिफिकेशन से मिली जानकारी

परिपत्र में साफ किया गया है कि अतिरिक्त राशि का निर्धारण क्षेत्रीय अधिकारी करेंगे जो भी राशि निर्धारित होगी ब्याज सहित उसके बारे में सूचना उच्च पेंशन का विकल्प चुनने वाले कैंडिडेट्स को दी जाएगी। इसमें यह भी कहा गया है कि पेंशनभोगियों को पैसा जमा करने और कोश के अंतरण के लिए सहमति देने को लेकर 3 महीने तक का समय निश्चित रूप से दिया जाएगा।

अभी तक कितना योगदान मिलता हैं ?

सरकार कर्मचारी पेंशन योजना ईपीएस (EPS)में ₹15000 के मूल वेतन की सीमा पर 1.0% का योगदान सब्सिडी के रूप में देती है। कर्मचारी की सामाजिक सुरक्षा योजना में 12% का योगदान करते हैं। वही नियोक्ता के 12% योगदान में से 8. 33 प्रतिशत EPS में जाता है। शेष 3.67 प्रतिशत कर्मचारी भविष्य निधि में जाता है।

Read More:इंदौर की 7 औद्योगिक कंपनियों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार, 19 जून को भोपाल में होगा MSME सम्मेलन