MP के इस जिले को करवा चौथ पर मिली एयरपोर्ट की सौगात, 999 रुपये में कर सकेंगे प्लेन में सफर

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 20, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रीवा को बड़ी सौगात दी है। यहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया है। पीएम का धन्यवाद करते हुए सीएम मोहन यादव ने गरीबों को लेकर विशेष बात कही है। यादव का कहना है कि अब राजधानी भोपाल का सफर आसान हो जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रीवा को एयरपोर्ट का तोहफा करवा चौथ पर दिया है। वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी ने रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। सीएम मोहन यादव ने जिसके बाद उनका धन्यवाद जताया है। मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में मध्य प्रदेश में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। राज्य की विकास यात्रा को रीवा एयरपोर्ट से और गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री इस सौगात को देने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। अब भविष्य में यहां से मालवाहक जहाज भी उड़ान भरेंगे। उनको ये उम्मीद है। इस मौके पर मोहन यादव ने भी एक खास ऐलान किया। मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आम आदमी भी हवाई जहाज का सफर करे। इसी वजह से अगले एक महीने में रीवा के लोग एक हजार से भी कम रुपये में राजधानी भोपाल तक सफर कर सकेंगे। यानी लोगों को सिर्फ 999 रुपये में टिकट मिलेगा।