भारतीय घरेलू शेयर बाजार और अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच भी कुछ शेयर्स (Shares) जहां अपने पांव मजबूती से जमाए हुए हैं, वहीं कई शेयर अपने निवेशकों को इस विपरीत समय में भी निवेश पर बड़ा रिटर्न देने में सक्षम हुए हैं। भारतीय सूचकांकों में सोमवार को तेज गिरावट देखी गई इसके बावजूद भी कुछ शेयरों में अको लेकर निवेशकों की धारणा में सुधार आया है। इससे इसच्छी तेजी दर्ज की गई । इसके साथ ही कुछ शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी गई है। आईडीबीआई बैंक के शेयरों में 9% से अधिक का उछाल देखने को मिला है।
इसलिए एक्सपर्ट्स का है भरोसा
जानकारी के अनुसार भारत सरकार और जीवन बीमा निगम के द्वारा IDBI Bank में 60.72% हिस्सेदारी बेचने की संभावना है, इस बिक्री के लिए बोली 16 दिसंबर तक समाप्त होने की संभावना है। शेयर बाजार के जानकार इस परिवर्तन से कम्पनी के शेयर की कीमत में और भी अधिक बढ़ने की सम्भवना व्यक्त कर रहे हैं।
7 कारोबारी सत्रों में 20% से अधिक बढ़ गया
शेयर बाजार के अनुभवी जानकारों की पैनी नजर में IDBI Bank के पिछले लम्बे समय से अपने कारोबार में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण लगातार अपनी साख में उस बैंक ने बढ़ोतरी की है। एक्सपर्ट्स के अनुसार IDBI Bank अपने पिछले 7 कारोबारी सत्रों में अपने शेयर्स की कीमतों में 20% से अधिक बढ़ोतरी दर्ज कराइ है। इसके साथ ही IDBI Bank अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर के आसपास कारोबार कर रही और आने वाले समय में इसके पार भी यह बैंक जा सकती है, ऐसा एक्सपर्ट्स का अनुमान है।