MP Election : बीजेपी-कांग्रेस की हार जीत पर लगी 1 लाख की शर्त, स्टांप पर हुई लिखा पढ़ी, 5 लोग बने गवाह

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 27, 2023

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में हाल ही में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं सभी अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं जो कि 3 दिसंबर को आने वाला है। इस बार के चुनाव काफी कांटे की टक्कर के रहे। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पार्टी के अलावा जनता को भी चुनाव नतीजे को लेकर काफी उत्सुकता है।


कुछ दिनों पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें दो व्यापारियों ने बीजेपी ओर कांग्रेस की हार जीत पर 10 लख रुपए की शर्त लगाई थी। इतना ही नहीं इसमें दो गवाह भी बनाए गए थे। अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें 50 रूपए के स्टांप पेपर पर 1 लाख रुपए की शर्त लगाई गई है, जिसमें पांच गवाह है।

बता दें कि यहां शर्ट कांग्रेस और बीजेपी के हारने जीतने पर लगी है। इस शर्त की जो लिखा पड़ी स्टांप पेपर पर हुई है उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। स्टांप पेपर पर जिस तरह से शर्त लगाई गई है। ऐसे में पता चलता है कि यह शर्ट 22 नवंबर को छिंदवाड़ा जिले के नीरज मालवीय और धनीराम भलावी के बीच लगी है।

जिले की ग्राम पंचायत सूखापुरा के पूर्व सरपंच धनीराम भालवी का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, जबकि हर्रई वार्ड नंबर-8 के निवासी नीरज मालवीय का दावा है कि सूबे में बीजेपी सरकार बनाएगी। दोनों ही अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का दावा कर रहे हैं और इसको लेकर ही शर्त लगाई गई है।

गौरतलब है कि, इस शपथ पत्र पर पांच गवाह भी बनाए गए हैं जो व्यक्ति जीतेगा उसे हारने वाला ₹100000 देगा यहां मामला पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में इस बार काफी उठा पटक देखने को मिल रही है। पहले भी कमलनाथ की हार जीत पर 10 लाख रुपए की शर्त लग चुकी है।