MP

Indore News : चोर पेट्रोल पंप मालिक ने 35 लीटर की टंकी में 45 लीटर पेट्रोल कैसे भर दिया खूब मचा हंगामा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 6, 2021
petrol pump

इंदौर (Indore News) : ऐसे समय में जबकि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं पेट्रोल पंप मालिक ग्राहकों के साथ कम पेट्रोल देने का निर्मम खेल खेल रहे हैं बेचारे ग्राहकों को सब तरफ से मारा जा रहा है एक तरफ सरकार भाव बढ़ा दी जा रही है दूसरी तरफ पेट्रोल पंप के मालिक भी कम पेट्रोल देकर ग्राहकों को लूट रहे हैं।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण राजस्थान के शहर हनुमानगढ़ में सामने आया जहां पर एक पेट्रोल पंप में कार मालिक ने जब पेट्रोल भराया तो कार की टंकी 35 लीटर की थी और उसमें 5 लीटर पेट्रोल पहले से मौजूद था। पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने कहा कार में 45 लीटर पेट्रोल डाल दिया है।

Indore News : चोर पेट्रोल पंप मालिक ने 35 लीटर की टंकी में 45 लीटर पेट्रोल कैसे भर दिया खूब मचा हंगामा

इस पर ग्राहक ने कहा कि कार की टंकी 35 लीटर की ही है ऐसे में 45 लीटर पेट्रोल कैसे आ सकता है। इसके बाद खूब हंगामा हुआ और पुलिस आ गई बाद में पेट्रोल चेक किया गया तो उसमें पेट्रोल कम निकला। इस पर ग्राहक ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिक को उसे 51 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा।

पुलिस की समझाइश के बाद पेट्रोल पंप मालिक ने अंततः ग्राहक को हर्जाने के तौर पर ₹21हजार देना मंजूर किया इस घटना से यह साबित होता है कि पेट्रोल पंप मालिक अपने कर्मचारियों की मदद से ग्राहकों को लूट रहे हैं ।