इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 155 में आवास मेले का 20 से 25 मार्च तक होगा आयोजन

mukti_gupta
Published on:

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 155 में आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है, 20 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाले इस आवास मेले का आयोजन योजना क्रमांक 155 (योजना क्रमांक 51 संगम नगर के पास) में उपलब्ध निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के आवासी प्रकोष्ठ परिसर में ही किया जावेगा! प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया की 1BHK के 565 फ्लैट्स और 2 बीएचके के 208 फ्लैट सहित 35 फ्लैट ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के बेचने हेतु उपलब्ध है यह फ्लैट पूर्णतया विकसित होकर तैयार है, इनका तत्काल उपयोग किया जाना संभव है।

आपने बताया कि यह आवासीय प्रकोष्ठ शहर के मध्य से एकदम नजदीक होकर सुपर कॉरिडोर से 3 किलोमीटर एवं राजवाड़ा से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चावड़ा ने बताया की आवासीय परिसर में खेलकूद हेतु 3 उद्यान उपलब्ध हैं एक और दो बीएचके ब्लॉक में लिफ्ट और कवर पार्किंग की भी अतिरिक्त व्यवस्था है ,साथ ही बाउंड्री वॉल अग्निशमन के प्रबंध भी किए गए हैं, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक् अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि यह फ्लैट पूर्णतया फ्री होल्ड होंगे एवं इसकी कीमत ईडब्ल्यूएस की 9.4 लाख 1BHK की 15.35 लाख एवं 2BHK की 20.09 लाख तय की गई है।

Also Read : CM केजरीवाल ने विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला, अब कल पेश होगा दिल्ली का बजट

आवास मेले मैं इन फ्लेट को स्थल पर ही दिखाने के लिए स्टाफ उपलब्ध होगा तथा स्थल पर ही इसकी बुकिंग की जा सकेगी, इसके अतिरिक्त इसके फार्म आप डाउनलोड कर सकते हैं एवं प्राधिकरण कार्यालय में भी इसे जमा करा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए इसके लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी चंद्रशेखर पामेचा से मोबाइल नंबर 9755559697 पर संपर्क किया जा सकता हैं।