टीकाकरण को तेज़ करने में अस्पतालों को एक साथ उठाना होंगे कदम- कलेक्टर सिंह

Share on:

इंदौर: कलेक्टर मनीष सिहं के निर्देशन में कोरोना से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण में तेजी व टीके के महत्व आमजनों तक पहुंचाने के लिये जिले के सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों का सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए शनिवार को प्रीतमलाल दुआ सभागार में अस्पताल प्रमुखों की कार्यशाला आयोजित की गई।

इसमें नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर संतोष टैगोर ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने प्रमुख रूप से विचार रखे। इस दौरान अस्पताल प्रमुखों को बताया गया कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने एवं टीकाकरण में तेजी के लिए सभी को एक साथ कदम उठाने होंगे।

प्रायवेट अस्पताल भी इस मानवहित के कार्य में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें। जिले के प्रत्येक अस्पताल को कोविड टीकाकरण में हर सभव सहयोग जिला प्रशासन को प्रदान करना है। सभी के सहयोग एवं जनभागीदारी से ही टीकाकरण तेजी के कार्य में परिणाम अनुकूल आ सकेंगे।