इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा उद्यान विभाग की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा, उपायुक्त श्री कैलाश जोशी, अधीक्षण यंत्री श्री दिलीप सिंह चौहान, समस्त समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री, झोनवार कार्यरत उद्यान दरोगा, सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा उद्यान की समीक्षा के दौरान कहा कि शहर के ऐसे गार्डन जो कि वर्तमान में अविकसित है, उनमें पौधारोपण करने के साथ ही हरियाली का कार्य आगामी 3 दिवस में पूर्ण करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये। शहर में स्थित ऐसे डिवाईडर जिनका मरम्मत का कार्य किया जाना आवश्यक है ऐसे डिवाईडर को रिपेयर का कार्य किया जावे और आवश्यकतानुसार डिवाईडरो में पौधारोपण करने के निर्देश दिये गये। डिवाईडरो के अंदर निगम द्वारा लगाई घास के अतिरिक्त अन्य प्रकार की घास व जंगली पौध आ गई हो तो उन्हे भी साफ कर हटाने के निर्देश दिये गये। शहर के मुख्य मार्ग व रिंग रोड पर सडक के मिडियन में यदि किसी प्रकार की गेपिंग/दूरी हो तो उसमें पौधारोपण कर गेपिंग को भरने के निर्देश भी दिये गये।आयुक्त सुश्री पाल आगामी 7 दिवस तक शहर के मुख्य मार्गो, कालोनियों सडक किनारे लगे पेड-पौधो व ग्रीनरी की छंटाई व कटिंग कार्य करने के उद्यान दरोगा को निर्देश दिये गये, छंटाई व कटिंग पश्चात ग्रीन वेस्ट को तत्काल उठाने के भी निर्देश दिये गये। ग्रीन बेल्ट में आटाला सामग्री या अवैध रूप से अन्य सामग्री ग्रीन बेलट में रख किया अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिये गये, साथ ही ग्रीन बेल्ट की सफाई करने के भी निर्देश दिये गये।आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि मेट्रो प्रोेजेक्ट के कारण शहर में हो रही खुदाई से मिटटी निकल रही है, जिन उद्यानो, डिवाईडरो व मिडियन की आवश्यकता हो तो मेट्रो प्रोेजेक्ट कार्य स्थल से मिटटी लेने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये। उद्यानो में स्थापित कम्पोस्ट पीट को निरंतर चालू रखने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उद्यानो की सफाई व संधारण कार्य को सुनिश्चित करने के उददेश्य से शहर के प्रत्येक उद्यानो में एक कर्मचारी की नियुक्ति करने के साथ ही उपरोक्त कर्मचारी के नाम, कार्य का समय व अन्य आवश्यक जानकारी से संबंधित बोर्ड उक्त उद्यान में स्थापित करने के भी उपायुक्त उद्यान को निर्देश दिये गये।