सागर में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, 14 घायल

Deepak Meena
Published on:

सागर: सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे, सागर जिले के राहतगढ़-विदिशा रोड पर एरन मिर्जापुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जबलपुर से इंदौर जा रही न्यू लोकसेवा ट्रैवल्स की बस (एमपी 20 पीए 3428) सामने से आ रहे एक आयशर ट्रक (एमपी 13 जीबी 2946) से टकरा गई।

इस हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 14 अन्य यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे।

टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान लक्ष्मण पटेल, निवासी शाहपुर (उम्र 45 वर्ष) और राहुल, निवासी वार्ड क्रमांक 4 दमोह (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।