भोपाल में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 28, 2024

भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर बाइक से सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान मंडीदीप से आ रही एक बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सभी चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।