Volcano Tsunami Alert: ज्वालामुखी के विस्फोट से हिला प्रशांत महासागर, इन देशों में सुनामी का अलर्ट जारी

Share on:

न्यूजीलैंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां टोंगा द्वीप के समुद्र में ज्वालामुखी का बड़ा विस्फोट हुआ है। जिसके बाद प्रशांत महासागर के सभी देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। विस्फोट के बाद अमेरिका, जापाना, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सुनामी का खतरा जताया गया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि इन देशों में करीब 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती है। वहीं, फ़िलहाल भारत में इसका कोई खतरा नहीं है। सैलेटलाइट द्वारा ज्वालामुखी की तस्वीरें सामने आ गई है। जिससे देखा जा सकता है कि तबाही कितनी ज्यादा हुई है।

जानकारी के अनुसार, ज्वालामुखी का विस्फोट इतना ज्यादा बड़ा था कि धुंए का एक बड़ा गुब्बारा बन गया है। जोकि वह 20 किलोमीटर की ऊंचाई से भी देखा जा सकता है। वहीं, न्यूजीलैंड यहां से करीब 2,300 किलोमीटर दूर है। यहां भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।