Hit And Run Case: सांसद की बेटी ने BMW से फुटपाथ पर सो रहे शख्स को कुचला, 30 मिनट में ही मिल गई जमानत

Share on:

Hit And Run Case: पुणे पोर्श दुर्घटना का मामला अभी भी शांत भी नहीं हुआ इसी बीच एक महीने के भीतर ही एक और लग्जरी कार से जुड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस बार आरोपी देश के राज्यसभा सदस्य की बेटी है हालांकि आरोपी को पुलिस ने 30 मिनिट के अंदर ही जमानत दे दी।

‘सांसद की बेटी ने BMW से एक शख्स को कुचला’

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बेदा मस्तान राव की बेटी माधुरी अपनी एक सहेली के साथ बीएमडब्ल्यू चला रही थीं। तभी उनकी कार फुटपाथ पर चढ़ गई इस घटना में फुटपाथ पर सो रहे 24 वर्षीय पेंटर सूर्या की मौत हो गई। मालूम हो कि हादसे के बाद माधुरी मौके से भाग गईं। सूर्या को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

‘आरोपी को थाने से ही मिली जमानत’

रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सूर्या की शादी महज आठ महीने पहले हुई थी। बीएमडब्ल्यू कार से कुचले जाने के बाद उसके रिश्तेदार और कॉलोनीवासी कार्रवाई की मांग को लेकर जे-5 शास्त्री नगर थाने में जमा हो गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो पता चला कि कार बीएमआर (बिदा मस्तान राव) ग्रुप की थी और पुडुचेरी में रजिस्टर्ड थी। माधुरी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसे थाने से ही जमानत मिल गई।