राज्यसभा में PM मोदी के स्पीच की प्रमुख बातें, ST,SC,OBC के अपमान से लेकर कांग्रेस को आउटडेटेड पार्टी बताया

Suruchi
Published on:

लोकसभा के बाद 7 फरवरी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना आखिरी संबोधन किया है। इस दौरान पीएम ने कई मुद्दों पर विपक्ष को धेरा है। पीएम ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह आउटडेटेड पार्टी है। वही राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी खुद गारंटी नही मोदी के गारंटी पर सवाल उठातेे। इस 90 मिनित के स्पीच पर पीएम ने कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर हमला किया है। चलिए बतांते है पीएम के स्पीच की प्रमुख बातें

एसी,एसटी और ओबीसी विरोधी कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर दलित पिछड़ी जातियों को नीचा करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है । उन्होनें कहा कि जिस कांग्रेस ने ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया। जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण नहीं दिया। जिसने बाबा साहेब को भारत रत्न के योग्य नहीं माना। जिस कांग्रेस ने केवल अपने परिवार को ही भारत रत्न दिया। वो कांग्रेस हमें सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रही है। जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, उनकी नीति की कोई गारंटी नहीं है वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रही है।

मोदी सरकार का 3.0 का जिक्र
पीएम मोदी ने आगामी टर्म में कार्यों की जानकारी दी । उन्होनें कहा कि कुछ लोग इसे मोदी 3.0 कहते हैं। मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव को मजबूत करने के लिए पूरी शक्ति लगा देगा। अगले 5 साल में देश में इलाज बहुत सस्ता हो जाएगा। आने वाले 5 साल में गरीब को पीएम आवास देने का ख्याल रखा जाएगा। अगले 5 साल सोलर पावर से बिजली बिल जीरो होगा।

कांग्रेस नेता के दक्षिण भारत को तोड़ने का जवाब
पीएम मोदी ने कहा कि आज ये किस तरह की बातें की जा रही हैं। उत्तर-दक्षिण को तोड़ने की कोशिश हो रही है। एक सरकार पूरी तरह से इसके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इन दिनों जो भाषा बोली जा रही है, देश को तोड़ने के लिए जो किया जा रहा है, वो ठीक नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि 20वीं सदी का स्वार्थी एजेंडा, मैं और मेरा वाला खेल 21वीं सदी में विकसित भारत नहीं बना सकता है। इन दिनों जाति की काफी बातें हो रही हैं। क्यों जरूरत पड़ रही है मैं नहीं जानता हूं। दलित, पिछड़े और आदिवासी कांग्रेस जन्मजात उनका विरोधी थी। बाबा साहेब न होते तो शायद एससी, एसटी को आरक्षण शायद मिलता कि नहीं ये मैं नहीं जानता हूं। इनकी सोच आज से नहीं उस समय से ऐसी है।