अरब सागर में Helicopter की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 लोगों को बचाया, 4 अभी भी लापता

Share on:

अरब सागर (Arabian Sea) में सागर किरण रिग में बड़ा हेलीकॉप्टर (Helicopter) का हादसा हो गया है। यहां पर तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) के प्लेटफॉर्म पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) हो गई है। इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलटों के साथ 7 यात्री बैठे हुए थे। इन 7 में से 5 यात्रियों को बचा लिया है और 4 लोग लापता हैं। लापता यात्रियों की तलाश कर रहे है। इस दौरान राहत और बचाव का काम हो रहा है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1541689010451386368

Also Read – दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने सतीशचंद्र शर्मा, रह चुके है इंदौर बैंच में भी नियुक्त

हादसे के शुरुआत में 5 लोगों के लापता होने की जानकारी दी गई थी। बाद में एक शख्स को रेस्क्यू बोट की मदद से बचा लिया था। अब तक कुल मिलाकर 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है।

Also Read – Assam के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sharma ने बाढ़ के हालात का लिया जायजा, कमर तक के गहरे पानी में उतरे