अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कल यानि 31 मार्च से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 1 अप्रैल से से अलग-अलग राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि इस बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

राजधानी दिल्ली की तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। वहीं कल यानि 2 अप्रैल को भी तेज हवाओं के साथ गरज और बारिश की संभावना है। जिस वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

IMD ने आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। जम्मू कश्मीर में भी अप्रैल के शुरूआती दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से देश भर के राज्यों में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड समेत कई इलाकों बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके साथ ही 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है। जिस वजह से तापमान में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। अगर बात करें मध्य प्रदेश की तो 3 अप्रैल को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के अधिक मजबूत ना होने की स्थिति में बारिश की उम्मीद कम है लेकिन आसमान में लगातार बादल छायें है।

Also Read : ‘बहनों’ के बाद शिवराज मामा से ‘भांजो’ का सवाल, कब से मिलेंगे 1000 रुपये

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में भी मौसम खुशनुमा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड सहित हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखी जा सकती है।