अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी धुआंधार बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

MP Weather: प्रदेश में अगले हफ्ते से धुआंधार बरसात का सिलसिला प्रारंभ होने के आसार है। MP मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों बाद एक नवीन मजबूत मौसम प्रणाली सक्रिय होने जा रही है, जिसके प्रभाव से इंदौर-उज्जैन संभाग में धुआंधार बरसात तो जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में भी जबरदस्त वर्षा होने की आशंका जताई गई है। नवीन मौसम प्रणाली का प्रभाव भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी देखने लायक होगा। हालांकि तब तक रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में धुआंधार बरसात का सिलसिला चलता रहेगा।

शनिवार से बरसात की हलचल देखने को मिलेगी

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी धुआंधार बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में उत्तरप्रदेश, गुजरात के तट और ओडिशा के पास तीन स्थानों पर ऊपरी हवा में चक्रवात चक्र जारी है, जिसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है और प्रदेश में साधारण से मध्यम बरसात हो रही है, लेकिन शनिवार से वर्षा की हलचल में तीव्रता आएगी। इससे रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं छिटपुट से भारी बरसात हो सकती है। बकै स्थानों पर मामूली वर्षा का सिलसिला 8 से 9 जुलाई तक ऐसा ही बना रहेगा।

इन जिलों में 9 जुलाई तक बारिश के आसार

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी धुआंधार बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी भोपाल में गुरूवार को गरज चमक के साथ ही बिजली गिरने या तेज आंधी चलने के साथ ही धुआंधार बारिश हो सकती है। इसके पश्चात 7 और 8 जुलाई को भी मौसम का हाल समान ही बना रहेगा। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में 7 जुलाई से बारिश का सिलसिला एक बार फिर से प्रारंभ होने की आशंका बनी हुई है। वही ग्वालियर में गुरूवार से मूसलाधार बरसात होने की आशंका है।आज शहर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर पश्चिम में एक साइक्लोनिक चक्र बना हुआ है। दक्षिणी गुजरात और पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे इंदौर जबलपुर समेत मध्यप्रदेश में 7 और 8 जुलाई से एक बार फिर झमाझम बरसात का सिलसिला देखने को मिलेगा।

यहां होगी भारी बारिश

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी धुआंधार बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त शहडोल संभाग के जिलों के साथ साथ आगर, शाजापुर, मंदसौर और नीमच और जबलपुर, नर्मदापुरम में भी बरसात की आशंका व्यक्त की गई है। यहां पर भी अच्छी खासी बरसात की कंडीशन देखी जाएगी। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों की तुलना में एक दो दिन से मौसम में फिर से नया परिवर्तन देखने को मिला है।