आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल फिलहाल में देश के कई राज्यों में आम जनता को धुप की गर्म लपटों से सुकून मिलते दिखाई दे रहा हैं। मौसम विभाग ने अपने जारी पूर्वानुमान में बताया कि आगामी कुछ दिनों तक देश के कई क्षेत्रों में वर्षा होगी। इसी के साथ कुछ राज्यों में हेलस्टॉर्म का भी अंदेशा जारी किया है। इसके अतिरिक्त अगले पांच दिन तक लू चलने की भी आशंका नहीं है।
देश के अधिकांश भागों में अगले 24 में तेज आफतभरी का अलर्ट जारी कर दिया हैं। वहीं उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों में बरसात से मौसम एक बार फिर परिवर्तित होगा। मौसम विभाग मानें तो दक्षिण के कुछ राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं केरल में आज मतलब 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केरल के अतिरिक्त भी दक्षिण के समस्त राज्यों में बरसात की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
यहां आपको बता दे कि मौसम विभाग की तरफ से जो अपडेट दिया गया है, उसके अनुसार, केरल के सात जिलों में आज से 30 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की, वायनाड और पलक्कड़ भी सम्मिलित हैं। मौसम विभाग की मानें तो 30 अप्रैल तक इन जिलों में तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
Also Read – CBSE Board Result: जल्द खत्म होने वाला है CBSE बोर्ड के छात्रों का इंतजार, इस दिन आएगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
दक्षिण के इन राज्यों में भी होगी अफलातून बारिश
मौसम विभाग के अनुसार जारी अपडेट की मानें तो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और माहे में भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, तेलंगाना के सुदूर इलाकों में आज ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।
इन राज्यों में भी होगी बरसात
मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी अअगले 24 घंटों के बीच तेज हवाएं चलेंगी। गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसी के साथ इन राज्यों के सुदूर क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। उत्तर भारत के भी समस्त राज्यों में अगले 24 घंटों में तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी रिकॉर्ड की जा सकती है।
तापमान पर क्या है अपडेट
मौसम विभाग की तरफ से दी गई अपडेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के बीच देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव का प्रहार देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, पारे की बात करें तो अगले 24 घंटों के बीच अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम दर्ज किया जा सकता है।