भोपाल समेत पूरे देश के आयुष मेडिकल कॉलेजों (आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी) में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए एएसीसीसी (AYUSH Admission Central Counseling Committee) की काउंसलिंग प्रक्रिया का पहला चरण शुरू हो चुका है। यह प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे और आवश्यक शुल्क जमा करने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
मध्यप्रदेश में आयुष शिक्षा की स्थिति
मौजूदा समय में मध्यप्रदेश में 32 आयुर्वेदिक कॉलेज और 20 होम्योपैथिक कॉलेज संचालित हो रहे हैं। वहीं, NCISM (National Commission for Indian System of Medicine) और NCH (National Commission for Homoeopathy) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पूरे देश में 687 आयुष यूजी कॉलेजों को मान्यता प्रदान की है। हालांकि, भारतभर में 1050 से अधिक आयुष मेडिकल कॉलेज सक्रिय रूप से संचालित किए जा रहे हैं।
काउंसलिंग का शेड्यूल
पहले चरण की काउंसलिंग के लिए एएसीसीसी ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।
• रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान: 22 अगस्त से 1 सितंबर 2025
• च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग: 26 अगस्त से 1 सितंबर 2025
• सीट अलॉटमेंट प्रोसेस: 2 और 3 सितंबर 2025
• रिजल्ट की घोषणा: 4 सितंबर 2025
• आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग: 5 से 12 सितंबर 2025
• डेटा वेरिफिकेशन: 13 और 14 सितंबर 2025
इसके बाद 17 सितंबर से दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू होगी।
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
काउंसलिंग के दौरान छात्रों को समयसीमा का विशेष ध्यान रखना होगा। निर्धारित तारीख पर पंजीकरण, विकल्प भरने और लॉक करने की प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। सीट आवंटन के बाद दिए गए समय में संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग न करने पर आवंटित सीट रद्द हो सकती है। इसके अलावा, डेटा वेरिफिकेशन के समय दस्तावेज़ों में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर भी उम्मीदवार की पात्रता प्रभावित हो सकती है।