अगले 18 घंटों में इन 24 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 24, 2025
UP Weather Update

देश में इस समय मानसून अपने पूरे रंग में दिखाई दे रहा है। सुबह से ही कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताज़ा पूर्वानुमान में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।


उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में इस समय मौसम का रुख काफी गंभीर है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जैसे जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और बारिश को लेकर येलो अलर्ट लागू किया गया है। विभाग का कहना है कि 27 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश होती रहेगी। साथ ही, हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले दिनों में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।

ओडिशा में मूसलाधार बारिश का अंदेशा

पूर्वी भारत के ओडिशा राज्य में भी मौसम बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

बिहार में 28 अगस्त तक अलर्ट

बिहार में इस बार मानसून पूरी रफ्तार में है। मौसम विभाग ने बताया है कि 28 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। खासकर दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के अधिकांश इलाकों में लगातार बारिश और बिजली गिरने का खतरा है। पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

यूपी में मानसून ने पकड़ी रफ्तार

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 40 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इनमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, कानपुर, औरैया, कन्नौज, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, गोंडा, सुल्तानपुर, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़ और मुरादाबाद जैसे जिले शामिल हैं। इन इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश और गरज-चमक की संभावना है।