इन राज्यों में आज हो सकती है तेज बारिश, दिल्ली में बरकरार रहेगी गर्मी की मार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 6, 2021
Raining

देशभर के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं कुछ राज्यों को अभी भी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि मंगलवार को उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. लेकिन दिल्‍ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों को बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

अनुसार के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को उत्‍तराखंड के पौड़ी, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों के आसपास भी बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. मंगलवार को शिमला समेत अन्‍य पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 जुलाई तक दिल्ली सहित उत्तर भारत के शेष हिस्सों में पहुंच सकता है. पिछले 15 वर्षों के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है जब मानसून इतनी देर से पहुंच रहा हो.