उत्तर प्रदेश में लू का तांडव: 81 लोगों की मौत, अस्पतालों में मरीजों की लाइनें, रेड अलर्ट जारी

Deepak Meena
Published on:

उत्तर प्रदेश में आसमान से बरस रही आग अब जानलेवा हो चुकी है. बीते 24 घंटे में हीटवेव की चपेट में आने से अलग-अलग जिलों में कुल 81 लोगों की मौत हो गई है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बेकाबू हो रही है. हीटस्ट्रोक के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. बेडों की संख्या कम होने के कारण, गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है. बाकी मरीजों को दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है.

कानपुर में 13 मौतें, रेड अलर्ट जारी!

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ अकेले कानपुर में लू से 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं, फतेहपुर में 12, चित्रकूट में 9, उन्नाव में 6, बांदा में 4, उरई में 6, इटावा और बरेली में 1-1, प्रयागराज और कौशांबी जिले में 1-1 और प्रतापगढ़ में 4 लोगों की मौत लू से हुई है.

वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, बलिया, सोनभद्र में कुल 23 लोगों की जान गई. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी अगले चार दिनों तक लू से राहत के कोई आसार नहीं हैं. ज्यादातर जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.