Heat Wave: अगले 5 दिनों तक बढ़ेगा भीषण गर्मी का कहर, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 4, 2022
Indore Weather

नई दिल्ली: साल की शुरू होने के तीसरे महीने से ही गर्मी (Heat Wave) ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. देशभर के कई राज्यों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को मौसम विभाग (IMD) ने अप्रैल को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार, उत्तर, पश्चिम और मध्य राज्यों में अप्रैल में भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ने वाला है. रविवार को जारी हुए पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले पांच दिनों में दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. साथ ही लू भी चलने की आशंका है.

यह भी पढ़े – Political Crisis in Pakistan: पाकिस्तानी सियासत में बड़ा उलटफेर, PM पद से हटाए गए इमरान खान

दिल्ली समेत हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में हीट वेव और भी ज्यादा बढ़ सकती है. गर्मी के माहौल से फ़िलहाल अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञानी डॉ. महेश पालावत ने कहा, “मैदानी इलाकों में हवा की गति धीमी हो रही है. तापमान में वृद्धि होगी, जिससे दक्षिण हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों और उत्तर राजस्थान में हीट वेव होगी. अगले 8 से 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.”

यह भी पढ़े – Yami Gautam का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, फैंस को सावधान रहने की दी सलाह

वहीं, भीषण गर्मी का कहर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में गर्म हवाओं का असर भी देखने को मिल रहा है.