Indore : ‘शैल्बी हॉस्पिटल’ में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हेल्थ वॉरियर्स का सम्मान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 13, 2024

Indore News : किसी रोगी की बेहतरी में जितना योगदान डॉक्टर का होता है उतना ही नर्सेस का भी होता है। वे हर तरीके से रोगी की देखभाल करते हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर इंदौर के शैल्बी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में नर्सेस को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ हॉस्पिटल की नर्सेस, डॉक्टर्स, रोगी और उनके परिवारों सहित कई लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में शैल्बी हॉस्पिटल की नर्सों का हॉस्पिटल मैनेजमेंट द्वारा सम्मान किया गया और उनके कार्यों के लिए उनकी सराहना की गई।

शैल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के सीएओ डॉ अनुरेश जैन एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक जोशी ने इस अवसर पर सभी नर्सों को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई दी और उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “नर्सिंग एक महान पेशा है जो जीवन बचाता है और लोगों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नर्सें हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं। वे रोगियों की देखभाल और उनका ध्यान रखने में अहम भूमिका निभाती हैं। उनकी सेवाएं अमूल्य हैं और हम उनके योगदान के प्रति सदैव आभारी रहेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से शैल्बी अस्पताल ने अपने नर्सों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उनके अमूल्य योगदान को सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी नर्सों को सम्मान पत्र और उपहार दिए गए।