इंदौर में मिले दो नए कोविड पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: May 23, 2025

इंदौर में कोरोना वायरस के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें एक मरीज हाल ही में केरल की यात्रा से लौटा है। दोनों संक्रमितों को एहतियातन होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी सेहत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मामलों को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है और संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है।

सीएमएचओ बीएस सैत्या के अनुसार, संक्रमित मरीज 30 और 35 वर्ष के युवक हैं जिन्हें गंभीर लक्षण नहीं हैं। उन्हें केवल बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने निजी लैब में जांच कराई। रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब इनके सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे जाएंगे। साथ ही, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

इससे पहले अप्रैल माह में कोरोना के दो मामले सामने आए थे, जिनमें एक युवक और एक बुज़ुर्ग महिला शामिल थीं। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था और वे पहले से अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। महिला की किडनी संबंधी समस्याओं और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गई थी। इसके अतिरिक्त एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस तरह वर्ष 2025 में अब तक कुल पांच संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।