इंदौर संभाग के कई जिलों में लगेंगे हेल्थ कैंप

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : इंदौर संभाग के जिलों में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाना है। जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन हेतु संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।

जिला खरगोन के भीकनगांव में 13 जुलाई 2024, जिला बड़वानी के सेंधवा में 20 जुलाई 2024, जिला बुरहानपुर के नेपानगर में 27 जुलाई 2024, जिला खंडवा के पंधाना में 03 अगस्त 2024 को शिविर का आयोजन होगा। इन सभी जिलों के लिए नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय महाविद्यालय खंडवा, सेम्स निजी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, नेत्र रोग हेतु शंकरा आई अस्पताल इंदौर और आयुष महाविद्यालय बुरहानपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।

धार के मनावर में 06 जुलाई 2024, झाबुआ में 13 जुलाई 2024, अलीराजपुर में 20 जुलाई 2024, इंदौर के महू में 27 जुलाई 2024 और सांवेर में 10 अगस्त 2024 को स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है यहाँ एमजीएम शासकीय महाविद्यालय, इंडेक्स निजी चिकित्सा महाविद्यालय, नेत्र रोग हेतु चोइथराम नेत्रालय और आयुष महाविद्यालय इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।