हाथरस केस : SIT मुख्यमंत्री को सौंप सकती है अपनी जांच रिपोर्ट

Shivani Rathore
Published on:

हाथरस कांड को लेकर इन दिनों देशभर में खूब चर्चाएं की जा रही है। इस बीच हाल ही में एक खबर सामने आ रही है कि प्रारंभिक छानबीन के लिए गठित एसआईटी टीम बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी।

आपको बता दे कि एसआईटी द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के एसपी, सीओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद एसआईटी को जांच के लिए सात दिन दिए गए थे जो पूरे हो चुके है ऐसे में अब इसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि एसआईटी अपनी छानबीन पूरी कर आज रिपोर्ट सौंप सकती है।

CBI को सौंपी जा चुकी है जांच
हाथरस कांड को लेकर सरकार और पुलिस के एक्शन पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद यूपी सरकार ने सोमवार को यह मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया।