क्या Rashmika की फीस हुई 5 गुना ज्यादा? Pushpa 2 को लेकर एक्ट्रेस ने किया रिवील

ravigoswami
Published on:

बहुत जल्द सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के रिलीज होने का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म में भी पहले पार्ट की तरह अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदना भी नज़र आने वाली हैं। इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं की इस फिल्म के लिए रश्मिका ने अपनी फीस पांच गुना बढ़ा ली है। इस पर अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है। आइये जानते हैं इसके बारे में।

खुद रश्मिका ने किया रिवील

दरअसल, गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई IFFI) 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में रश्मिका मंदाना ने हाल ही में हिस्सा लिया। एक्ट्रेस ने इस दौरान उन्होंने कुछ पर भी बात की है। खबरें आ रही हैं की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ के बाद हाई-एस्ट पेड फीमेल एक्ट्रेस बन गई हैं। इसके लिए उन्होंने पांच गुना ज़्यादा पैसे लिए हैं। इस पर रश्मिका ने कहा की ‘मैं इससे सहमत नहीं हूँ’।

रश्मिका ने दी प्रतिक्रिया

बता दें की फीस बढ़ाने के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने कहा की यह बिल्कुल भी सच नहीं है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था की उन्होंने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं, लेकिन उन्होंने इस खबर को साफ़ नकार दिया है। इस बार में आगे बात करते हुए रश्मिका ने बताया की पहले पार्ट के लिए रश्मिका ने 2 करोड़ रूपए लिए थे।