दोबारा शादी रचाने जा रहे हार्दिक पांड्या, इस दिन नताशा स्टेनकोविक के साथ लेंगे सात फेरे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 12, 2023

Natasa Stankovic-Hardik Pandya Wedding Again: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज किसी के पहचान के मोहताज नहीं है, उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम में बड़ा मुकाम हासिल किया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या जब मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं तब स्कोर गाड़ी की स्पीड मीटर की तरह तेजी से आगे बढ़ता चला जाता है।

हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से शादी की है दोनों पति-पत्नी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं दोनों से जुड़ी तस्वीरों वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा एक बेटे के माता-पिता है और हमेशा चर्चाओं में रहते हैं।

लेकिन इस बार दोनों अपनी शादी एक बार फिर करने को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि महामारी के दौरान दोनों ने सिंपल तरीके से शादी रचाई थी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों वैलेंटाइन डे ने 14 फरवरी को एक बार फिर शादी रचाने जा रहे हैं। इसको लेकर खबर सामने आ रही है कि दोनों राजस्थान के उदयपुर में दोबारा शादी करेंगे।

Also Read: Monalisa ने साड़ी पहन ढाया कहर, देसी रंग में रंगी भोजपुरी एक्ट्रेस

हालांकि अभी तक हार्दिक पांड्या और नताशा की तरफ से ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से मीडिया में रिपोर्ट चल रही है यह माना जा रहा है कि दोनों दोबारा शादी करने वाले हैं। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही राजस्थान के उदयपुर रवाना होने वाले हैं, हालांकि अब देखना होगा कि दोनों सही में दोबारा शादी करते हैं या सिर्फ यह अफवाह है।