हरदीप सिंह डांग मध्य प्रदेश, भारत के मंदसौर के सुवासरा से विधान सभा के सदस्य थे। अब वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। तीन महीने पहले कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की झड़ी में डंग का भी नाम शामिल है। उन्होंने विधानसभा की बैठक से इस्तीफा दे दिया और फलस्वरूप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से एक पत्र में कहा, ‘अपनी पार्टी से अनभिज्ञता’ और फिर 21 मार्च, 2020 को 17 सिंधिया समर्थकों और 4 अन्य के साथ भाजपा में शामिल हो गए।
बता दें कि 2018 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के दौरान डंग ने मंत्रिमंडल में शामिल होने की दावेदारी पेश की कहा- यह मेरी व्यक्तिगत मांग नहीं है क्षेत्र की जनता चाहती है कि, मंत्रिमंडल में क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिले।
इस संबंध में मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि- क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास के लिए मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलना जरूरी है। हालांकि डंग को इस दौरान मंत्री बनने का मौका नहीं मिल पाया। वहीं अब भाजपा में आने के बाद उन्हें शिवराज के मंत्री मण्डल में जगह गई ।