हरदा : मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों के फैसले बर्बाद हो रही है जिसकी वजह से किसान काफी ज्यादा परेशान है और किसानों द्वारा लगातार सरकार से सर्वे कराकर उचित मुहावजे की मांग की जा रही है, जिसमें लगातार ज्ञापन भी सौंप जा रहे हैं।
अब हरदा में अर्धनग्न किसान और कांग्रेसियों ने तहसील का घेराव किया है। बताया जा रहा है कि किसानों ने मक्का और सोयाबीन की फसल खराब होने के बाद सर्वे कर उचित मुहावजे की मांग की है इसको लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है। यह प्रदर्शन मंगलवार को हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में किसान और कांग्रेस की कार्यकर्ता शामिल थे।
बताया जा रहा है कि, कांग्रेस नेता अभिजीत शाह के नेतृत्व में दोपहर को सैकड़ों की संख्या में किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और तहसील कार्यालय का घेराव किया। उचित मुहावरे को लेकर नारेबाजी भी की गई। आपको बता दे कि, 29 तारीख को सीएम शिवराज सिंह चौहान हरदा के दौरे पर रहेंगे।
जिससे पहले किसानों ने यहां भी चेतावनी दे दी है कि उनकी मांग को नहीं माना गया तो सीएम का गहरा किया जाएगा किसानों द्वारा ₹40000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की है।