Hanuman Janmotsav 2022: आज यानी 16 अप्रैल को देशभर में हनुमान जन्मोस्तव का पर्व मनाया जा रहा है. बीते दो सालों में कोरोना की वजह से यह पर्व काफी फीका रहा था. लेकिन वहीं, इस बार हालात कुछ ठीक होने की वजह से लोगों में उत्साह काफी है. देशभर के कई हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. अल सुबह से ही मंदिरों में हनुमान दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है.
यह भी पढ़े – खरगोन दंगे में घायल शिवम की मौत की खबर अफवाह, पहले से बेहतर है हालत
![Hanuman Janmotsav 2022: देशभर में मनाया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/04/r-1.jpg)
वहीं, देशभर में मंदिरों में हनुमन चालीसा का पथ भी किया जा रहा है और महाआरती हो रही है. दूसरी ओर मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि, रामनवमी पर कुछ राज्यों में काफी तनाव काफी बढ़ गया था. जिसके बाद आज देशभर में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हुए हैं. आज हम आपको देश के कुछ ख़ास हनुमान मंदिर के दर्शन कराने जा रहे हैं.
![Hanuman Janmotsav 2022: देशभर में मनाया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
नागपुर के तेलनखेड़ी हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु –
हनुमान जन्मोत्सव विशेष आरती 16 अप्रैल 2022 | Hanuman Janmutshav Special Live Aarti
12:00 AM#balaji #salasar #hanuman #hanumanji #hanumanjanmutshav #hanumanmandir #balajimandir #balajidham #salasardham #salasarbalaji #hanumanchalisa #HanumanJayanti #hanuman #hanumanji pic.twitter.com/UCfa9ZPpfk— Shree Salasar Balaji Mandir (@SalasarOfficial) April 16, 2022
दिल्ली में भी कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु –
https://twitter.com/Da_RandomVideos/status/1515047977848819714?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1515047977848819714%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fspiritual%2Fvrat-tyohar-live-hanuman-janmotsav-2022-photo-video-live-aarti-darshan-of-the-famous-hanuman-temples-on-hanuman-jayanti-7455740
भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव पर पुलिस प्रसाशन के कड़े इंतजाम –
इंदौर के रणजीत हनुमान का भव्य श्रृंगार –