छत्तीसगढ़: नक्सलियों का बड़ा हमला, मुठभेड़ में शहीद हुए 6 जवान

Mohit
Published on:

बीजपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक करीब छह जवान शहीद हो गए हैं. साथ ही करीब 30 जवानों के घायल होने की खबर है. वहीं ख़बरों के मुताबिक, करीब 21 जवान लापता भी हैं.

बता दें कि बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के सिंगरेल और पुर्णिया के बीच के इलाके में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान न सिर्फ सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचा बल्कि कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जानाकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के वक्‍त मौके पर 200 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे. वहीं, इस घटना में घायल जवानों के रेस्‍क्यू के लिए दो एमआई 17 हेलिकॉप्टर लगाए गए थे.

छत्तीसगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को सुकमा में हुई मुठभेड़ के बाद कम से कम 21 जवान लापता हैं. मुठभेड़ में जान गंवाने वाले छह जवानों में से 2 जवानों के शव बरामद हुए हैं. घायल हुए जवानों में से 23 को बीजापुर अस्पताल और 7 को रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बस्तर आईजी सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों के बटालियन की टीम के मौजूद होने का अंदेशा अभी भी है. बैकअप पार्टी सावधानी से आगे बढ़ रही है. वहीं, सुरक्षा बलों को दावा है कि बीजापुर इनकाउंटर में 15 से अधिक नक्‍सली ढेर हुए हैं.