गुजरात: कल 27 MLA लेंगे शपथ, कैबिनेट में शामिल होंगे नए चेहरे!

Akanksha
Published on:

गांधीनगर। गुजरात की राजनीति में कुछ दिनों से जमकर घमासान छिड़ा हुआ है। जिसके चलते आज यह घमासान और बढ़ गया। इसी कड़ी में आज बुधवार को होने वाला नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण (gujarat cabinet minister oath taking) भी टाल दिया गया। यह भी जानकारी मिली कि जो बैनर लगाए गए थे उनको फाड़कर उतार दिया गया। गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण पहले ही हो चुका है। उनके मंत्रिमंडल का आज बुधवार को शपथ ग्रहण होना था, लेकिन अब यह शपथ ग्रहण गुरुवार को होगा।

ALSO READ: Indore News : सिलावट ने इंजीनियर दिवस पर किया इंजीनियर्स का सम्मान

साथ ही सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को 27 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे और सभी नए चेहरे होंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर 1.30 बजे होगा। इससे पहले भी मंत्रिमंडल में बड़े पैमाने पर फेरबदल की बात सामने आई थी, जिस पर अंदरुनी विवाद हो गया। उन पुराने मंत्रियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलेगी। हालांकि एक या दो महिला को भी मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की संभावना है। कहा जा रहा है कि नए सीएम भूपेंद्र पटेल करीब 90 फीसदी मंत्रियों को बदलना चाहते थे। ऐसे में 2-3 चेहरे ही रिपीट होते, मतलब जिनको दोबारा मंत्री बनाया जाता। मंत्री पद से हाथ होने की आशंका के बीच कुछ बीजेपी विधायक पूर्व सीएम विजय रुपाणी के घर जाकर उनसे मिले भी थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल सरकार की नई कैबिनेट (Gujarat new cabinet) में 21 से 22 मंत्रियों को बुधवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी थी। मंत्रिमंडल में नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी और महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में कई पुराने और दिग्गज नेताओं की कैबिनेट से छुट्टी भी होगी। जातीय समीकरण को बिठाने के साथ साफ-सुथरी छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में खास तवज्जो दिए जाने की रणनीति है।