GT vs MI: अहमदाबाद की पिच पर किसका होगा बोलबाला, मैच से पहले सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी

Deepak Meena
Published:

GT vs MI: आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आपसे थोड़ी देर बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है बता दें कि दोनों टीमें इस मैच को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है। एक तरफ रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस है, तो वहीं दूसरी और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस दोनों ही टीम IPL के 16वें सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई है।

ऐसे में अब देखना होगा कि गेंदबाजों को मदद मिलती है या फिर बल्लेबाजों को इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी अपनी भविष्यवाणी की है पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि गुजरात में मुकाबला होने के चलते हार्दिक पांड्या की फिल्म का दबदबा ज्यादा देखने को मिल सकता है, क्योंकि उनकी टीम में काफी शानदार दोस्ती रहे मौजूद है।

सुनील गावस्कर का कहना है कि गुजरात की गेंदबाजी काफी शानदार रही है। ऐसे में उनका होम ग्राउंड होने के चलते उन्हें काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है। इतना उन्होंने गुजरात को 51 प्रतिशत दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई इंडियंस और 49 प्रतिशत दिया है। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी इस सीजन काफी शानदार रही है।

बता दें कि यह स्टेडियम काफी बड़ा है और यहां पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। दोनों ही टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में दर्शकों की नजरें इस मैच पर टिकी हुई है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग पहले ही गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है और आज जो टीम में जीतेगी। वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

GT vs MI Probable Playing XIs:

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल