इन्‍दौर में 52 वी बार बना ग्रीन काॅरिडोर, वैशाली पारीख के अंगदान से तीन लोगो को मिला नया जीवन

Share on:

इंदौर। वेंकटेश नगर इंदौर निवासी 51वर्षीय महिला श्रीमती वैशाली प्रदीप पारीख (नागर) दिनांक 24 फरवरी को हुए सीवियर ब्रेन हेमरेज के उपरांत मेदांता हॉस्पिटल में उपचाररत थी दिनांक 25 तारीख को संभावित ब्रेन डेथ की जानकारी परिवार जनों को देने के उपरांत परिवार ने स्वप्रेरणा से अंगदान की इच्छा जाहिर की । इसके बाद नियम अनुसार चार चिकित्सक दल द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी दोपहर 3 बजे प्रथम ब्रेन डेथ जांच एवं दूसरी ब्रेन डेथ की जांच आज सुबह 9:00 बजे संपन्न हुई।

श्रीमती वैशाली की एक किडनी मेदांता हॉस्पिटल में उपचाररत 50 वर्षीय महिला,दूसरी किडनी शेल्बी में उपचाररत 37 वर्षीय पुरुष एवं लिवर चोइथराम हॉस्पिटल में उपचाररत 64 वर्षीय पुरुष को प्रत्यारोपण हेतु ग्रीन कॉरिडोर बना कर भेजी गई
पहला ग्रीन कॉरिडोर मेदांता हॉस्पिटल से चोइथराम हॉस्पिटल के लिए 8:00 बजे प्रारंभ हुआ जो 8:17 पर पहुंचा। दूसरा ग्रीन कॉरिडोर मेदांता हॉस्पिटल से शेल्बी हॉस्पिटल के लिए 8:17 बजे निकला जो 8:25 बजे पहुंचा।