कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस भत्ते का मिलेगा लाभ, खाते भी आएगी इतनी राशि, आदेश हुआ जारी

mukti_gupta
Published on:

अगर आप भी मध्यप्रदेश में किसी सरकारी पद पर कर्मचारी है तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि प्रदेश सरकार ने 14 जिलों के मोबाइल स्त्रोत सलाहकारों को यात्रा भत्ता देने के निर्देश दिए है। जिसकी जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड ने दी।

इस सम्बन्ध में मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र ने 14 जिलों के जिला परियोजना समन्वयक को आदेश देते हुए कहा गया कि वह अपने जिलों के मोबाइल स्त्रोत सलाहकारों को उनके यात्रा भत्ता का भुगतान करें। बता दें जिन जिलों में यह निर्देश जारी किया गया है वह दमोह, बड़वानी, जबलपुर, खंडवा, नर्मदापुरम, हरदा, छिंदवाड़ा, देवास, भिंड, सागर, श्योपुर, शाजापुर, मंदसौर एवं उज्जैन है। इसके साथ ही अन्य स्थान पर शासकीय कार्य से जाने पर उन्हें अन्य संविदा कर्मचारियों को देय नियमानुसार यात्रा भत्ता के समान पृथक से यात्रा भत्ता प्रदान किया जाएगा।

Also Read : खुशखबरी : आज से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें नए रेट के साथ कितने रूपये घटे

बता दें, राज्य स्तर पर दिनांक 14-16 फरवरी 2023 की अवधि में मेल एवं सांकेतिक भाषा मास्टर ट्रेनर्स के आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित हुए मास्टर ट्रेनर्स मोबाइल खोत सलाहकारों ने बताया कि उन्हें प्रशिक्षण कार्यशाला आदि शासकीय कार्यों के लिए विकासखंड या जिले के बाहर की यात्रा करने बावत जिले से यात्र भत्ते की राशि प्राप्त नहीं हुई। जिसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र की यह आदेश जारी किया गया कि समग्र शिक्षा अभियान मद से यात्रा देयकों को उनकी राशि का भुगतान किया जाए।