विद्युत वितरण कंपनी की चेतावनी: प्रबंध निदेशक की फर्जी व्हाट्सएप डीपी लगाकर हो रही धोखाधड़ी

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 27, 2023

इंदौर: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं, कर्मचारियों, और आम लोगों को धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। दरअसल कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के फोटो का उपयोग करके व् व्हाट्सएप डीपी (प्रोफाइल पिक्चर) लगाकर कुछ फर्जी व्यक्तियों द्वारा पैसों की मांग की जा रही है।

जिसके चलते प्रबंध निदेशक तोमर ने इसके साथ ही ऐसे लोगों से सावधान रहने और किसी भी प्रकार के संवाद से बचने की अपील की है। जानकारी के अनुसार विभागीय कार्य नहीं करने की गुजारिश की गयी है। जानकारी के अनुसार फर्जी व्यक्तियों के द्वारा धोखाधड़ी करने के चलते ऐसे व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

विद्युत वितरण कंपनी की चेतावनी: प्रबंध निदेशक की फर्जी व्हाट्सएप डीपी लगाकर हो रही धोखाधड़ी

उपभोक्ता सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचाव के मामले में जागरूकता महत्वपूर्ण है, और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए कठिन कदम उठाने का इस मामले में प्रतिबद्ध है।

इसके साथ ही, इस घटना के पीछे जांच और कार्रवाई के लिए कदम उठाया जा रहा है, ताकि ऐसी धोखाधड़ी को रोकने के उपाय ढूंढे जा सकें। उपभोक्ताओं को भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी से बचाने में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का सहयोग महत्वपूर्ण है।