Transfer 2023 : राज्य सरकारी सेवा अफसरों के थोक बंद ट्रांसफर, 45 को मिली नए पदों पर भर्ती, आदेश हुए जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: November 11, 2023

Transfer 2023 Officers : एक बार फिर राज्य प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा हैं। जहां कई अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला कायम है। आज छोटी दिवाली के चलते ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिसके दौरान तुरंत असर से उन्हें नए पदों को स्वीकार करना होगा।

हरियाणा शासन के माध्यम से 43 से ज्यादा राज्य सरकारी सर्विस अफसरों को नए पदों की नियुक्ति कर दी गई है। इसके लिए ऑर्डर भी लागू कर दिए गए हैं। जहां शीघ्र ही उन्हें नए पोस्ट पर नियुक्त कर दिया गया हैं।

इनके हुए ट्रांसफर

  • यहां कमल चौधरी को ओएसडी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुख्यमंत्री कार्यालय हरियाणा के लिए तैनात कर दिया गया है।

     

  • प्रगति रानी को ओएसडी कमिश्नर अंबाला डिवीजन तैनात कर दिया गया है।

     

  • शीतल को जॉइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन रोहतक के लिए निर्वाचित कर दिया गया है।

     

  • नमिता कुमारी को सिटी मजिस्ट्रेट जींद तैनात कर दिया गया है।

     

  • मन्नत राणा को सेक्रेट्री हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री कॉरपोरेशन लिमिटेड पोस्ट किया गया है।

     

  • कुमार आदित्य विक्रम को जॉइंट सीईओ गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी गुरुग्राम के लिए पोस्टिंग कर दी गई है।

     

  • गुरविंदर सिंह को सिटी मजिस्टेट कैथल की पोस्टिंग कर दी गई है।

     

  • अर्पित गहलोत को जॉइंट स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद अपॉइंट कर दिया गया है।

     

  • विपिन कुमार को ओएसडी अध्यक्ष हरियाणा मंडल आफ शिक्षा विभाग भिवानी तैनात किया गया है

     

  • अप्रतिम सिंह को ओएसडी अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा डेवलपमेंट और पंचायत डिपार्मेंट तैनात कर दिया गया है।