Government Job: Delhi University के राजधानी कॉलेज में निकली वैकेंसी, 21 मई है आवेदन की अंतिम तारीख

Share on:

Government Job: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंतर्गत आने वाले राजधानी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. यहां कुल 90 पदों पर भर्ती होनी है. असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए निकाली गई है. कॉलेज में कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, केमिस्ट्री, संस्कृत, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य विषयों के प्रोफेसर की आवश्यकता है.

Delhi University

90 पदों के लिए निकाली गई इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2022 रखी गई है. राजधानी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट rajdhanicollege.ac.in के जरिए आवेदन किया जा सकता है.

Must Read- Buddha Purnima 2022: बुद्ध पूर्णिमा पर करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी

वैकेंसी डिटेल

वाणिज्य विषय के लिए 14 पद, रसायन विज्ञान के लिए 9, कंप्यूटर साइंस के लिए 2, इंग्लिश के लिए 5, इकोनॉमिक्स के लिए 5, हिंदी के लिए 2, इतिहास के लिए 7, मैथ्स के लिए 10 फिजिक्स के लिए 18, पॉलिटिकल साइंस के 7, संस्कृत के 4, पर्यावरण विज्ञान 3 और इलेक्ट्रॉनिक्स के 4 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 55 फ़ीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त होना चाहिए. इसके अलावा सीएसआईआर या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित की गई नेट परीक्षा पास करना जरूरी है.

आवेदन शुल्क

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने के लिए UR/OBC/EWS उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क लगेगा. वहीं एसटी, एससी और पीडब्लूबीडी और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.