Government Job: रेलवे में 147 पद पर निकली वैकेंसी, 25 अप्रैल से पहले करें अप्लाई

diksha
Published on:

Government Job: रेलवे की नौकरी आरामदायक और सुविधाजनक नौकरियों में गिनी जाती है. अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो हाल ही में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने गुड्स ट्रेन मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. वेकेशन जारी कर दिया गया है जहां भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

दक्षिण पश्चिम रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrchubli.in जाकर 25 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं. कुल 147 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है.

Must Read- अब घोड़े भी करने लगे हैं ट्रेन का सफर! Video Viral

जरूरी तारीख

आवेदन करने की शुरुआती तारीख 1 अप्रैल 2022 और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2022 है.

योग्यता और आयु सीमा

गुड्स ट्रेन मैनेजर पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. 18 से 42 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.

किस वर्ग के लिए कितने पद

अनारक्षित वर्ग के लिए 84, अनुसूचित जाति के लिए 21, अनुसूचित जनजाति के लिए 10, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 पद आरक्षित किए गए हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 25 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. मापदंडों के अनुसार आवेदन का चयन किया जाएगा इसके बाद उम्मीदवार का रिटन एग्जाम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा इसके बाद भर्ती की जाएगी.