नई दिल्ली: अब आपको गैस सिलेंडर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अगर आप भी छोटे एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आप जल्द ही राशन की दुकानों से गैस सिलेंडर खरीद सकेंगे. केंद्र सरकार किराना दुकानों के जरिए छोटे एलपीजी सिलेंडर को बेचने और यहां तक की वित्तीय सेवाओं मुहैया कराने पर विचार कर रही है.
ख़बरों के मुताबिक, सरकारी राशन की दुकानों को वित्तीय रूप से अधिक व्यवहारिक बनाने के लिए फूड सेक्रेटरी सुधांशु पांडे ने हाल ही में विभिन्न राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी, जिस दौरान इन प्रस्तावों को रखा गया.
इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी, फाइनेंस और पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्रालय के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल थे. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, साथ ही CSC ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे.