व्हाट्सअप यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द आ रहा ये फीचर जिससे दो हिस्सों में बंट जाएगी स्क्रीन, मल्टीटास्किंग होगी आसान

pallavi_sharma
Published on:

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है. अब खबर मिल रही है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए स्प्लिट स्क्रीन फीचर लेकर आने वाली है. जानकारी के मुताबिक मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर अपने एंड्रॉयड टैबलेट पर ऐप का उपयोग करने वाले चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए नई स्प्लिट व्यू सुविधा की टेस्टिंग कर रहा है.

स्प्लिट स्क्रीन मोड यूजर्स को चैट लिस्ट और चैट विंडो को एक साथ देखने की अनुमति देगा और यह कॉल और स्टेट्स टैब के भीतर भी उपलब्ध होगा. इसके अलावा वॉट्सऐप कथित तौर पर एंड्रॉयड टैबलेट के लिए एक कंपैनियन मोड पर काम कर रही है, जो यूजर्स को उनके वॉट्सऐप अकाउंट को एंड्रॉयड टैबलेट और एक सेकेंडरी फोन से एक साथ लिंक करने की इजाजत देता है.वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WA Beta Info की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैसेजिंग ऐप टैबलेट वर्जन में स्प्लिट व्यू जोड़ रहा है. Android 2.23.5.9 के लिए वॉट्सऐप बीटा में संशोधित इंटरफेस का रेफ्रेंस शामिल है.

रिपोर्ट में नई सुविधा दिखाने वाला एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है, जिससे यूजर्स को यह पता चलता है कि रोल आउट होने पर स्पिलिट व्यू कैसा दिखाई देगा है. स्क्रीनशॉट के अनुसार चैट ओपन करने पर चैट लिस्ट दिखाई देगी. इससे यूजर्स बातचीत और मल्टीटास्क के बीच जल्दी से स्विच कर सकेंगे. ट्वीक्ड इंटरफेस एक्सपीरियंस वर्तमान में वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा यूजर्स तक सीमित है और हम भविष्य में रीडिजाइन किए गए इंटरफोस का सार्वजनिक रूप से रोलआउट होता हुआ देख सकते हैं. इसके अलावा, सभी यूजर्स के लिए जारी किए जाने से पहले कंपनी फीचर को ट्वीक या बेहतर कर सकती है.

इससे पहले रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि एंड्रॉयड 2.22.21.6 अपडेट वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को एंड्रॉयड टैबलेट के लिए वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करने देगा. यह सुविधा पिछले साल सितंबर में सामने आई थी और इसे यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किया गया था. कहा जाता है कि आने वाली सुविधा के जरिए टैबलेट समेत चार अलग-अलग डिवाइसों पर एक ही अकाउंट को यूज किया जा सकता है.