भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है और अभी से कई बड़े एलान होने चालू हो गए है। अब मध्यप्रदेश को एक साथ वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को देने जा रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके चलते रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर का सफर आसान हो जाएगा।
वही रानी कमलापति से संस्कारधानी जबलपुर भी वंदे भारत ट्रेन से यात्री सफर करेंगे। इस बात की जानकारी सीनियर डीसीएम 2 सौरभ कटारिया ने जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक PM मोदी जिन दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। उसमें एक इंदौर तो दूसरी जबलपुर चलेगी। हालांकि अभी तक रेलवे की तरफ से किसी भी तरह का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
Also Read – पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा ने महापौर को लिखा पत्र, शहर में नाला टेपिंग की खुदाई को लेकर करवाया अवगत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल 2023 को ही रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अधिकारियों की माने तो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्लेटफार्म नंबर 1 से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना होगी, जबकि जबलपुर के लिए प्लेटफार्म दो से चलेगी इसको लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।