पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा ने महापौर को लिखा पत्र, शहर में नाला टेपिंग की खुदाई को लेकर करवाया अवगत

Share on:

इंदौर: पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा ने महापौर श्री भार्गव को ई-मेल पर पत्र लिखकर शहर की छोटी बड़ी सड़कों पर खुदाई, मिट्टी के ढेर, उड़ती हुई धूल पर चिंता व्यक्त कर मिट्टी उठाने नवीन खुदाई बंद करने पुरानी रिपेयर बरसात के पूर्व कराने की मांग पर एक पत्र लिखा है। उन्होंने अपने लेटर में कहां की स्मार्ट सिटी योजना के तहत नाला टेपिंग, नवीन जल प्रदाय लाइन के नाम पर पूरे शहर में अनेक स्थानों पर खुदाई चल रही है। खुदाई करने के बाद पाइप डालने के पश्चात उन स्थानों को दोबारा मिट्टी में बंद कर दिया है वहां मिट्टी के ढेर बने हुए हैं। डामर या सीमेंट के स्थान पर दोबारा मरम्मत नहीं की गई है वही आमजन को कुछ समय बाद इसे भरने का जवाब संबंधित झोेन द्वारा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले भी इसी तरह कार्य करने पर 4 से 5 इंच वर्षा के दौरान यह टेपिंग फेल हो गई थी और अनेक स्थानों पर पानी भर गया था। वर्तमान में भी आने वाले सीजन में यह नाला टेपिंग अधिक पानी आने पर फेल हो जाएगा। जल निकासी प्राकृतिक रास्तों से ही संभव है ना कि ऐसी नाला टैपिंग से। नियोजित विकास कार्य के कैटलॉग और नक्शे पर बनी योजनाएं प्रोजेक्टर पर दिखाएं चित्र एवं धरातल स्थिति में जमीन आसमान का अंतर होता है यह बात आप को समझना चाहिए क्योंकि आप जनता से चुने एवं जनता से जुड़े प्रतिनिधि हैं।

इन डिग्रीधारी योजनाकारों से इस संबंध में चर्चा करना ही व्यर्थ है क्योंकि इनकी रूचि बगैर गुण दोष के जाने बजट समाप्त करने और योजना स्वीकृत करवाने में होती है। और अंत में इसका परिणाम शहर वासियों को भुगतना पड़ता है। अतः आपसे निवेदन है कि खुदी सड़कों को रिपेयर करवाएं और इन सब कार्यों को पूर्ण होने तक खुदाई पर प्रतिबंध करवाएं। पत्र में इस बात का जिक्र है की इस स्थिति में आपका स्वच्छता में सातवें आसमान को छूने का सपना साकार होने में कठिनाई आएगी आप पत्र में उल्लेखित बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देशित करें।