School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों का हुआ ऐलान, इतने दिनों तक बंद रहेंगे विद्यालय, आदेश हुए जारी, इन्हें मिलेगा लाभ

Simran Vaidya
Published:
School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों का हुआ ऐलान, इतने दिनों तक बंद रहेंगे विद्यालय, आदेश हुए जारी, इन्हें मिलेगा लाभ

School Holiday 2023-2024 : एक बार फिर क्लास प्राइमरी से लेकर क्लास 8th तक के सभी स्कूली विद्यार्थियों के लिए जरूरी अपडेट सामने आ रहा हैं। दरअसल उत्तरप्रदेश में अकस्मात हुए वातावरण में विकराल परिवर्तन के चलते अलीगढ़ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने प्रभारी मूल एजुकेशन अफसर को आज 28 नवंबर को समस्त विद्यालयों में अवकाश के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। जहां ऑर्डर के मुताबिक, अधिक से अधिक कोहरे की घनी चादर समेत प्रदूषण के कारण 28 नवंबर यानी की आज अलीगढ के विद्यालयों में अवकाश का ऐलान कर दिया हैं। यहां नगर निगम बाउंड्री के अंतर्गत आगामी CBSE, ICSE, UP मंडल सहित तमाम बोर्ड की क्लास नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूलों को 28 नवंबर को क्लोज रखा जाएगा।

जम्मू में विंटर वेकेशन जारी

असल में जम्मू सरकार ने विद्यालयों के लिए विंटर वेकेशन के ऑर्डर भी घोषित कर दिए है, इसके अंतर्गत कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए विंटर वेकेशन 28 नवंबर से प्रारंभ होगा। क्लास 9 से क्लास 12 तक के सभी स्टूडेंट्स के लिए विंटर वेकेशन 11 दिसंबर से प्रारंभ होगा। यह समस्त स्टूडेंट्स के लिए हॉलीडे का यह कार्यशील 29 फरवरी 2024 तक जारी रखा जाएगा। जिसपर कश्मीर के सभी शासकीय और मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में तकरीबन तीन माह तक विंटर वेकेशन रखा जाएगा। जबकि, टीचर्स को आने वाली प्रीलिम्स के अरेंजमेंट के चलते 21 फरवरी को अपने जुड़े हुए विभागों के विद्यालयों में पुनः जाना होगा। वहीं कंटिन्यू हॉलीडे के चलते स्टूडेंट्स को अब टीचर्स अपने आवास से ही डिजिटली शिक्षा दे सकेंगे।

  • असल के बिहार के स्कूलों में अवकाश के लिए हॉलीडे का कैलेंडर जारी कर दिया गया हैं। 
  • बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी ईयर 2024 के लिए वेकेशन का चार्ट जारी कर दिया है। इसके अनुरूप जन्माष्मी, भैया दूज, राखी, हरितालिका तीज पर वेकेशन नहीं दिया गया है, जबकी उर्दू स्कूलों में गुरु गोविंद सिंह बर्थ डे, रिपब्लिक डे, संत रविदास जयंती, बिहार दिवस, गुड फ्राइडे, भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, शब ए बारात, बुद्ध पूर्णिमा, कबीर जयंती, इंडिपेंडेंस डे, हजरत मोहम्मद साहब जन्मदिवस, दुर्गा पूजा (सप्तमी), दीपावली, क्रिसमस और चेहल्लुम में 1 दिन की छुट्टी का वेकेशन दिया गया है। 
  • होली, मोहर्रम और दुर्गा पूजा में 2 दिवसीय हॉलीडे प्रदान किया गया है। यहां ईद उल फितर (ईद) में 3 दिवसीय का हॉलीडे, ईद उल जुहा (बकरीद) में 3 दिन का वेकेशन दिया गया है। 
  • जिस पर छठ पूजा में 3 दिवसीय हॉलीडे जारी किया गया हैं। इसके अनुसार समर वेकेशन 15 अप्रैल से 15 मई तक जारी किया गया है, यह हॉलीडे मात्र स्टूडेंट्स के लिए जारी किया गया हैं, स्कूलों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक और टीचर्स शासकीय चार्ट के मुताबिक स्कूल में प्रवेश करेंगे। 
  • समर वेकेशन के बीच भी अभिभावक बैठक की जाएगी। इसके अतिरिक्त वीक स्टूडेंट्स को एक स्पेशल क्लास मुहैया कराई जाएगी और एग्जाम्स भी ली जाएगी।
  • School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों का हुआ ऐलान, इतने दिनों तक बंद रहेंगे विद्यालय, आदेश हुए जारी, इन्हें मिलेगा लाभ

School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों का हुआ ऐलान, इतने दिनों तक बंद रहेंगे विद्यालय, आदेश हुए जारी, इन्हें मिलेगा लाभ