Inter Caste Marriage: शादी ब्याह का दौर चल रहा है ऐसे में कम से कम खर्चे में भी यदि शादी को किया जाए तो भी लाखों रुपए लग जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी शानदार स्कीम लेकर आए हैं, जिसमें आपको 2.50 लाख रुपए मिल सकते हैं, हालांकि इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको नियम और कायदे को भी फॉलो करना रहता है। बता दें कि स्कीम बहुत ही शानदार है, जिसमें आपको इतनी बड़ी राशि मिल रही है तो चलो आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भी इस स्कीम का फायदा उठाने चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र के सांसद या विधायक के पास जाना होगा।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
.इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले आपके जिला प्रशासन कार्यालय में आवेदन देना रहता है। बता दें कि आवेदन देते समय आपको सारी जानकारियों को अच्छे से देख कर पूर्ण करना होता है। इसके बाद यहां आवेदन जिला प्रशासन आगे डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के पास भेज देता है। जिसके बाद इसे चेक किया जाता है।
.हालांकि आप चाहे तो इस आवेदन को अपने क्षेत्र के विधायक या सांसद के पास भी जाकर अप्लाई करवा सकते हैं।
इन शादीशुदा जोड़ी को मिलता है लाभ
अब आपको बता दें कि इस योजना का लाभ किसे मिलने वाला है। दरअसल, इस योजना का लाभ यदि कोई जनरल केटेगरी का लड़का किसी दलित समुदाय की लड़की से शादी करता है तो उसे मिलता है। देखा जाए तो इस योजना का लाभ उन्हें मिलता है जो कि अलग जाति में शादी करते हैं। इस योजना का फायदा उठाने वाला शादीशुदा जोड़ा एक जाति के नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं आपको शादी हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 में रजिस्टर्ड करवाना होता है।
दूसरी शादी करने वाले को नहीं मिलता है फायदा।
बहुत से मामलों में यह भी देखने में आता है कि लोगों की दो शादी होती है। ऐसे में इस योजना का लाभ दूसरी शादी करने वाले को नहीं मिलता है। इस योजना का लाभ पहली बार शादी करने वाले को ही मिलता है।