कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, एक साथ मिलेगा 23 महीने का बकाया एरियर, आदेश जारी, इस दिन आएगी अकॉउंट में राशि

Share on:

Coal Indian Arrears Update : देश के लाखों कोयला कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। दरअसल उन्हें बढ़ोतरी, भत्ते और पे स्केल के लाभ के बाद अब सिंतबर में 23 माह के बकाए एरियर का पेमेंट किया जाएगा। इस विषय में कोल इंडिया द्वारा सभी अनुषंगी उद्योगों को ऑर्डर जारी किए जा चुके है। इसके अंतर्गत अब लाखों कर्मचारियों को सितंबर माह में 23 महीने के बकाए एरियर की राशि मिलेगी। यह राशि 3 लाख से 7 लाख तक हो सकती है।

लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, कोल इंडिया के वर्कर्स के एरियर देय का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इसके लिए कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (एमपी एंड आइआर) गौतम बनर्जी ने साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीए) सहित कोल इंडिया से ताल्लुकात सभी अनुषंगी उद्योगों के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को लेटर लिखकर इसकी सूचना दी। इससे कोल इंडिया में काम कर रहे तक़रीबन तीन लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 23 महीने के एरियर का एक मुश्त पेमेंट होगा। इस ऑर्डर से कर्मचारियों को ढाई लाख से सात लाख रूपए एरियर के रूप में देय किया जाएगा।

सेटलमेंट जुलाई 2021 से जारी

वहीं इस लागू ऑर्डर में कहा गया है कि कर्मचारयों को सितंबर, 2023 में देय अगस्त 2023 की सैलरी के साथ एरियर का पेमेंट किया जाएगा, इसके लिए समर्थ अधिकारी की स्वीकृति मिल गई है। काम कर रहे, रिटायर्ड वर्कर को बकाए पेमेंट का भुगतान सभी फॉर्मलिटी पूर्ण करने के बाद शीघ्र अतिशीघ्र किया जा सकता है। बकाई रकम का भुगतान सभी जारी कटौतियां करने के बाद की जा सकती है। इस ऑर्डर के बाद अब सितंबर 2023 को कोयला श्रमिकों की पगार बढ़कर आएगी। वहीं आपको बता दे कि कोयला कर्मचारियों के 11वां वेतन सेटलमेंट 1 जुलाई, 2021 से जारी हुआ है। इसके बाद कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान जुलाई 2023 से किया जा रहा है।

मीटिंग में हुआ था निर्णय

वास्तव में, पिछली मई को JBCCI मीटिंग में 11 वें वेतन सेटलमेंट के MOU पर संघ और प्रशासन ने दस्तख़त किए थे और फिर कोल इंडिया की 30 मई को हुई बोर्ड मीटिंग में सैलरी सेटलमेंट को स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद कोयला मंत्रालय में इसे सहमति के लिए भेजा गया था, यहां से आखिरी स्वीकृति मिलने के बाद जून माह से इसे लागू कर जुलाई से नवीन पे स्केल से सैलरी दी गई थी और अब एरियर के ऑर्डर जारी किए गए है। अगस्त के वेतन के साथ ही 23 माह का एरियर भी मिलेगा। मतलब की अब सितंबर माह में जो पगार मिलेगी उसके साथ 23 माह के एरियर की रकम भी एकमुश्त मिलेगी। आपको बता दे कि 1 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2023 तक प्रभावशाली 23 महीने के एरियर के लिए 9,252.24 करोड़ रूपए का प्रोविजन किया गया है।