केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। असल में उनके रिटायरमेंट एज पर बड़ी अपडेट सामने आई है। रिटायरमेंट एज को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है जिससे कर्मचारियों को बड़ा ही लाभ मिलने वाला है। कर्मचारी 65 वर्ष की आयु तक अब आगे भी कार्य कर सकेंगे।
1 फरवरी से लागू होगी नई सेवा तालिका
1 फरवरी से उत्तर प्रदेश में नई सेवा गाइड लाइन लागू होगी। जिसके अंतर्गत रिटायर होने वाले अफसर कर्मचारियों को इससे बेहद ही बड़ा मुनाफा मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में संविदा पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी समेत अब संविदा चालक परिचालक भी 65 की आयु तक कार्य कर सकेंगे।
Also Read – फिर अपना मिजाज बदलेंगे बादल, इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
60 वर्ष तक थी नौकरी करने की एलिजिबिलिटी
यहां आपको बता दे कि अभी तक संविदा पर कार्यरत परिचालक की रिटायरमेंट एज 60 साल अवधारित की गई थी। उन्हें 60 साल तक नौकरी करने की एलिजिबिलिटी थी। हालांकि कर्मचारियों द्वारा लंबे वक्त से रिटायरमेंट एज को बढ़ाए जाने की लगातार मांग की जा रही थी। जिसमें राज्य शासन द्वारा मुहर लगा दी गई है।
इस पुरे मामले में राज्य शासन से मिले दिशा निर्देश के बाद परिवहन निगम प्रशासन द्वारा संविदा पर तैनात चालक परिचालक को भी 65 साल की एज तक जॉब में छूट का आदेश दिया गया है। 1 फरवरी से इसे लागू करने की योजना भी बना ली गई की गई है। इस पूरी घटना में प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को MD द्वारा लेटर भेजा गया है।
5 साल तक संविदा पर नौकरी कर सकेंगे
सरकार के इस नए गाइड लाइन से अधिकारी कर्मचारियों को बड़ा ही मुनाफा होने वाला है। इस मामले में परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस छूट का फायदा रोडवेज के रिटायर हुए कर्मचारी अफसरों के अतिरिक्त संविदा परिचालक को भी होगा। जो अफसर और कर्मचारी 60 साल की एज में रिटायर हो चुके हैं। वह 5 वर्ष तक संविदा पर जॉब कर सकेंगे। इससे पहले मई 2022 में यूपी रोडवेज के कंडक्टरों की रिटायरमेंट एज को 5 साल के लिए बढ़ाया गया था। वहीं अब निदेशक मंडल की 218वीं बैठक में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों के रिटायरमेंट एज को 5 साल बढ़ाने पर मंजूरी दे दी है.