मध्यप्रदेश में अब आ गए हैं बिज़नेस के अच्छे दिन, पार्टिसिपेट करें नए ज़माने के फ्रेंचाइज़ी एक्सपो में

Share on:

इंदौर: भारत के अग्रणी फ्रैंचाइज़ी बी2बी शो, ग्रोथ एक्सपो ने बिज़नेस के अच्छे दिन लाने, यानि इसमें विस्तार के लक्ष्य को लेकर एक उम्दा पहल की है, जिसमें विभिन्न ब्रांड्स और बिज़नेस हिस्सा लेकर नए मुकाम हासिल कर सकते हैं। फ्रेंचाइज़ी, डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स अपॉइंट करने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए ग्रोथ एक्सपो ने अब मध्य प्रदेश में कदम रखे हैं। उक्त शो प्रदेश के कमर्शियल शहर इंदौर में 12 जून, 2022 रविवार को होटल मैरियट में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही अपनी तरह के अद्भुत प्लेफॉर्म द्वारा ग्रोथ एक्सपो के आयोजन के लिए प्रदेश के अन्य बड़े शहरों- भोपाल और ग्वालियर का चयन किया गया है, जहाँ यह शो 11 जून और 14 जून को किया जाएगा।

इस प्रकार इस मेगा शो के माध्यम से प्रदेश के तीन बड़े शहरों में फ्रैंचाइज़ी अपॉर्च्युनिटी दस्तक दे रही है, जिसका लाभ शहर या इसके आसपास के इलाकों के ब्रांड्स और बिज़नेस ले सकते हैं। अहमदाबाद स्थित नेशनल टेंडर्स डॉट कॉम, इंदौर स्थित इज़ी मेडिको और मुंबई स्थित बिज़ नेक्स्ट, प्रदेश में होने जा रहे ग्रोथ एक्सपो के को-स्पॉन्सर्स हैं। साथ ही इंदौर स्थित पीआर 24×7 इसका मीडिया पार्टनर है।

Must Read- Taarak Mehta ka ooltah chashma: शो हो रहा है ट्रोलिंग का शिकार, दयाबेन की इंट्री नहीं होने से नाराज है दर्शक

मध्य प्रदेश में इस ग्रैंड एक्सपो के आगाज़ को लेकर उत्साहित यशेष शाह, फाउंडर, ग्रोथ एक्सपो कहते हैं, “फ्रैंचाइज़ी अपॉर्च्युनिटी एक्सपो के माध्यम से अब अपने बिज़नेस का विस्तार करना बहुत आसान हो गया है। मध्य प्रदेश एक ग्रोइंग मार्केट है, जिसमें बिज़नेस के प्रति सम्भावनाएँ अधिक नज़र आती हैं। ऐसे में प्रदेश के कमर्शियल शहर, इंदौर में ग्रोथ एक्सपो की दस्तक निश्चित तौर पर यहाँ के बिज़नसेस और ब्रांड्स के लिए कारगर साबित होगी। यदि आपका उद्देश्य भी अपने बिज़नेस को नई ऊँचाइयों पर ले जाना है, तो ग्रोथ एक्सपो में हिस्सा लेकर आप फ्रैंचाइज़ी, डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ सकते हैं और साथ ही वन-टू-वन मीट के माध्यम से अपने बिज़नेस को नए आयाम की सौगात प्रदान कर सकते हैं।”

मध्य प्रदेश से पहले गुजरात राज्य में ग्रोथ एक्सपो के सफल आयोजन के बारे में बताते हुए शो के ऑर्गेनाइज़र यशेष शाह कहते हैं, “इससे पहले गुजरात स्थित अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा और गांधीधाम में पाँच ग्रोथ एक्सपो आयोजित किए जा चुके हैं। एक्सहिबीटर्स और विज़िटर्स दोनों ही सेक्टर्स में गुजरात के रिस्पॉन्स उम्दा रहे हैं। ऐसे ही रिस्पॉन्स की उम्मीद हमें मध्य प्रदेश से भी है, और साथ ही भविष्य में अन्य तमाम राज्यों में भी जमीनी स्तर पर पहुँच स्थापित कर हम बिज़नेस के विस्तार में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Must Read- RBI के Repo Rate बढ़ने के बाद SBI ने ग्राहकों को दी राहत, बढ़ाया FD पर मिलने वाला ब्याज

फ्रैंचाइज़ी, डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की तलाश में और उन्हें अपॉइंट करने के लिए कई श्रेणियों के एक्सहिबीटर्स, जैसे- एजुकेशन और एड्यूटेक, रिटेल, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स, आयुर्वेद, फार्मा, हेल्थ और वैलनेस, फूड और बेवरेजेस, रियल एस्टेट, फाइनेंशियल और बिज़नेस सर्विसेस, ऑटोमोबाइल, ईवी और एंसिलरी, गेम्स और ज्वेलर्स, फर्नीचर और मॉड्यूलर किचन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर, प्लास्टिक और पैकेजिंग आदि एक्सपो में शामिल होकर अपने बिज़नेस का विस्तार करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं, जहाँ बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स एक्सपो में विज़िट करेंगे।

Source-PR