मध्यप्रदेश के राजनीतिक रण में कई राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को उतार रही है। आगामी 17 नवंबर को विधानसभा और चुनाव होना है, जिसको लेकर अब राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। सोमवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 15 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी की गई है।
इन प्रत्याशियों को मिला टिकट
चितरंगी से शैलेंद्र सिंह, ब्योहारी से पुरुषोत्तम सिंह, जयपुर से सुंदर सिंह मरावी, पुष्पराजगढ़ से लल्लन सिंह परस्ते, मानपुर से राधेश्याम का काकोडिया, गोटेगांव से बरन लाल, टिमरनी से नंदकिशोर बैठे, देवरी से देवेंद्र सिंह लोधी, सिवनी मालवा से उमेंद्र सिंह जाट, सिलवानी से नरेंद्र सिंह मरकाम, बुधनी से प्रहलाद चौरसिया, अमरवाड़ा से देवरावेन भलावी, खातेगांव से मदनलाल भारी, धवनी से लाल देव सिंह कुशराम और परतवाडा से दिनेश विकी को प्रत्याशी बनाया गया है।