आज शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में फिर उतार चढ़ाव दिखाई दिया। आज 02 सितम्बर 2022 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें जारी हुईं। आज सोना (22 कैरेट) 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत पर ओपन हुआ और चांदी 700 रुपये प्रति किलोग्राम महंगे भाव पर ओपन हुई।
अन्य प्योरिटी वाले सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो 995 प्योरिटी वाला सोना सस्ता होकर 50199 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम गिरकर 46167 रुपये हो गए हैं. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 37801 रुपये पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 29485 रुपये में रुपये में बिक रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो यह आज 51850 रुपये में मिल रही.
Also Read – ब्रम्हास्त्र में सामने आया ‘वानर अस्त्र’, करण जौहर ने दिखाई शाहरुख खान के किरदार की झलक, फेन्स हुए एक्साइटेड
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.